कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हरिहरपुर गांव सील
सूरज गुप्ता
मितौली-खीरी। दिल्ली से आया एक और प्रवासी मजदूर में कोरोना निकला है, जिसके बाद प्रशासन ने उसके गांव को सील कर दिया है और वहां रहने वाले लोगों को घर में रहने की सलाह दी है। मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
एसडीएम मितौली दिग्विजय सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जांच में दिल्ली से लौटे एक प्रवासी कामगार युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं जो मितौली ब्लॉक के ग्राम हरिहरपुर का निवासी है। जो वर्तमान में होम क्वारंटाइन में रह रहा था युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने करीब 250 मीटर के एरिया को सील कर बैरिकेटिंग की गई। और कोरोना संक्रमित युवक को इलाज के लिए कोविड 19 सेंटर अस्पताल भेज दिया गया है साथ ही प्रशासन ने संक्रमित युवक के मोहल्ले के लोगों को घर मे ही रहने की सलाह दी। उपजिलाधिकारी मितौली दिग्विजयसिंह, क्षेत्राधिकारी मितौली शीतांशु कुमार ने गाँव में जाकर लोगों को जागरुक किया साथ ही घर मे ही रहने की अपील की।
जनपद में अब तक कुल 86 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके है, जिनमें उपचार उपरांत 74 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और वर्तमान में जनपद में कुल 12 एक्टिव पॉजिटिव केस है।
Comments
Post a Comment