कोरोना के 16 नये मामले बढ़े, 19 व्यक्ति स्वस्थ होकर पहपहुंं घर
लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को प्राप्त हुई रिपोर्टों में आज जनपद में 16 कोरोना से संक्रमित मामले सामने आये है। इस प्रकार खीरी में 179 कोरोना मरीजों की संख्या हो गयी है। वहीं 19 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिये गये है।
बताते चले कि विगत 24 घंटे में 376 रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें दो पॉजिटिव एवं 374 नेगेटिव है। इसी के साथ 14 पॉजिटिव रिपोर्ट और प्राप्त हुई हैं। तहसील निघासन के तिकुनियां में तीन, सुथना बरसोला में दो व बैलहा में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया। वहीं सदर तहसील में एक आवास कालोनी व फारेस्ट कालोनी में एक व्यक्ति संक्रमित मिला। तहसील पलिया के मोहल्ला महीगिरान में एक तथा सुभाषनगर में एक व्यक्ति कोविड-19 से पाजिटिव पाया गया। गोला गोकर्णनाथ तहसील के बांकेगंज में एक व्यक्ति तथा तहसील मितौली के बड़ागांव तिराहा में एक, मोहम्मदी तहसील के पूर्वी लखपेड़ा में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी है। इसके अतिरिक्त दो पॉजिटिव रिपोर्ट प्राइवेट लैब से जनपद खीरी की प्राप्त हुई है। वहीं शुक्रवार को 19 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। बता दें कि जनपद में अब तक कुल 431 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 249 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए है। वर्तमान में कुल 179 एक्टिव पॉजिटिव केस हैंं।
Comments
Post a Comment