शाहजहांपुर में प्रेमी प्रसंग के चलते फुफेरे-ममेरे भाई-बहन ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी
अमित कुमार शर्मा
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र प्रेम प्रसंग के चलते रिश्ते के फुफेरे ममेरे भाई बहन पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली। प्रेमी युगल के शव बहगुल नदी के किनारे बबूल के पेड़ से लटके बरामद हुए हैं। पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव बरुआ निवासी शिवदयाल के 20 बर्षीय बेटे विपिन का गांव में रहने वाले रिश्तेदार हाकिम कश्यप की 18 बर्षीय बेटी पूजा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार सुबह पूजा और विपिन के शव थाना क्षेत्र के गांव पंखखेड़ा के पास बहगुल नदी के किनारे बबूल के पेड़ से लटके बरामद हुए है। विपिन के परिजन रात से ही उसकी तलाश कर रहे थे। जबकि पूजा के घर से लापता होने की जानकारी परिजनों को शनिवार सुबह हुई। जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने पेड़ से लटक रहे शवो को नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि विपिन और पूजा रिश्ते में फुफेरे-ममेरे भाई बहन लगते है।
प्रेमी युगल के परिजनों का कहना है की उन्हें प्रेम प्रसंग की जानकारी नही थी। जबकि दोनो परिवारों के बीच करीब एक साल से बोल चाल व आना जाना बंद था।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके बरामद हुए है।रिश्तेदारी होने के कारण परिजन विरोध कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Comments
Post a Comment