शाहजहांपुर में पुलिस ने महिला समेत चार लोगो को किया गिरफ्तार, 15 लाख की स्मैक बरामद
अमित कुमार शर्मा
शाहजहांपुर। तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने स्मैक बरामद करते हुए एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया । बरामद स्मैक की कीमत पन्द्रह लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि, तिलहर कोतवाल जसवीर सिंह पुलिस टीम के रविवार को थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मौजमपुर मोहल्ले में दबिश दी और एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर महिला व अन्य आरोपियों के कब्जे से पुलिस को स्मैक पाउडर बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत करीब पन्द्रह लाख रुपये है। पकड़े गई महिला तिलहर क्षेत्र के मोहल्ला मौजमपुर निवासी शबनम, दियाखेड़ा निवासी गुरप्रीत, टाई निवासी लखविंदर तथा बंधीचक निवासी जगपाल है।
एएसपी ने बताया कि शबनम काफी समय से नशे का कारोबार कर रही थी। इससे पहले इसका पति नाजिम इस कारोबार को कर रहा था। 2017 में पुलिस ने उससे भी गिरफ्तार किया था। जिसके बाद नाजिम को नशे की लत लग गई और वो बीमार रहने लगा जिसके शबनम ने पति के कारोबार को संभाल लिया।
एएसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि, जगपाल भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। जबकि अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है।
Comments
Post a Comment