हरदोई- कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने में कांटेक्ट ट्रेसिंग की भूमिका अति महत्वपूर्ण: जिलाधिकारी

कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने में कांटेक्ट ट्रेसिंग की भूमिका अति महत्वपूर्ण: जिलाधिकारी



होम आईसोलेशन पालन को तोड़कर बाहर घूमने वालों पर कोरोना महामारी के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा- पुलकित खरे

फैज़ी खान
हरदोई- कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के बढ़़ते संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट, सीएमओ, सीएमएस व अन्य चिकित्साधिकारियों से कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने में कांटेक्ट ट्रेसिंग की भूमिका अति महत्वपूर्ण है और कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के लोगों के साथ उस मोहल्ले एवं गांव के दुकानदार, प्रेस करने वाले एवं कन्टेनमेंट जोन में आने वाले समस्त घरों के प्रत्येक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराया जाये।
बैठक में होम आईसोलेशन व्यक्तियों के बाहर घूमने की जानकारी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र के होम आईसोलेशन व्यक्ति के दौरान बाहर घूमने वालो की जानकारी मिलने पर तत्काल नगर मजिस्ट्रेट को तथा ग्राम क्षेत्र के व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलने पर संबंधित उप जिलाधिकारी को अवगत करायें। उन्होने कहा ऐसे व्यक्तियों की करतूत से कोरोना चेन टोड़ने दिक्कत होती है, इसलिए होम आईसोलेशन व्यक्ति द्वारा होम आईसोलेशन पालन को तोड़कर बाहर घूमने पर नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोरोना महामारी के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा तथा उक्त व्यक्ति को अपने मोबाइल पर आरोग्य ऐप को अनिवार्य रूप से डाउन लोड करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कोरोना संक्रमित मिलने पर तत्काल नगर में नगर मजिस्ट्रेट एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी बेरीकेटिंग करायेगें और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एम्बुलेंस से समय पर कन्टेनमेंट जोन पहुंच कर संक्रमित व्यक्ति को एल-1 अस्पताल में भर्ती करने के उपरान्त संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि डोर टू डोर कोरोना जांच कार्य में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक लोगो की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाये साथ शाम या देर रात्रि में कोरोना संक्रमित मरीजोें की जानकारी होने पर कण्ट्रोल रूम कर्मचारी द्वारा ब्लाक स्तर पर तैनात एम्बुलेंस वाहन चालक एवं संक्रमित मरीज को दूरभाष पर सूचना दी जायेगी और एम्बुलेंस कर्मी अपने साथ तैनात चिकित्सक/एलटी के साथ उक्त गांव जाकर संबंधित मरीज को लेकर एल-1 अस्पताल पहुंचायेगें बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सूर्यमणि त्रिपाठी, सीएमएस एके शाक्य, नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव, डा. मनोज सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Comments