यूपी के उपमुख्यमंत्री ने बताई कोविड-19 की पहचान, बताया ऐसे होगी जांच

यूपी के उपमुख्यमंत्री ने बताई कोविड-19 की पहचान, बताया ऐसे होगी जांच



देव श्रीवास्तव 
केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते दौर में आज लोग इसलिए भी चिंतित है कि उन्हें यह पता नहीं चल पा रहा है कि उन्हें जांच कब और किस स्थिति में करानी है। कोरोना के बहुत से लक्षण सामान्य खांसी जुखाम बुखार से मिलते हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने लोगों को यह बताया है कि उन्हें कब और किस स्थिति में जांच करानी चाहिए और कौन से लक्षण कोरोना के हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या रविवार को अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर कोरोना की पहचान के बारे में बताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि "बुखार के साथ खुले सांस तो कराएं कोरोना की जांच" उनका यह ट्वीट इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आज तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच कई बार ऐसी चीजें सामने आ जाती हैं, जिनसे सामने वाले व्यक्ति को ऐसा लगता है कि कहीं वह कोरोना से संक्रमित तो नहीं हो गया और क्या उसे जांच करानी चाहिए। इन सवालों का जवाब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने दिया है उनका कहना है कि अचानक तेज बुखार हो, स्वाद और गंध का पता न चले और सांस लेने में समस्या होने पर नजदीकी कोविड-19 में संपर्क करें।

ऐसी ही बेहतरीन खबरों के लिए आप हमें फॉलो करें आप हमें हमारे टि्वटर हैंडल के साथ-साथ लिंकडिन व टमलर पर भी फॉलो कर सकते हैं।


साथ उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया है जो 1800-180-5145 है।


इसी के साथ उन्होंने यह बताने का भी प्रयास किया है कि आज भी लोग सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। मास्क लगाएं और अनावश्यक बाहर जाने से बचें। शायद वर्तमान समय में इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप ऐसा करते हैं तो निश्चित तौर पर आप स्वयं को अपने परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे। कोरोना का बढ़ता संक्रमण सभी के लिए चिंता का विषय है। सरकार ने इसके लिए कई ठोस कदम भी उठाए हैं, परंतु उन सभी कदमों के साथ ही समाज में जागरूकता बहुत जरूरी है। छोटे-छोटे कामों को करने के बाद हाथों को धूलना भी बेहद जरूरी है। छोटी-छोटी सावधानियों को अपना कर आप न सिर्फ स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज की स्थापना में अपना योगदान भी दे सकते हैं।

Comments