कैसे होगी में बीएड की प्रवेश परीक्षा उड़ सकती है लॉक डाउन की धज्जियां

कैसे होगी में बीएड की प्रवेश परीक्षा उड़ सकती है लॉक डाउन की धज्जियां


कैसे होगी इतनी संख्या में अभ्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग

आजाद
लखीमपुर-खीरी। अगले महीने होने वाली बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कोरोना से बचाव के लिए जारी की गई गाइड-लाइन संबंधी नियम कानूनों की अवमानना हो सकती है।ऐसे में इस बीमारी का संक्रमण अगर बढा तो उसे कैसे रोका जा सकेगा। ऐसा नहीं कि इसके लिए प्रबंध नहीं किए गए हैं, कॉलेजों में सैनिटाइजर पहुंच चुके हैं,अभ्याथियों के बैठने की प्रबन्ध भी हैं लेकिन इन सबके बावजूद प्रवेश परीक्षा के लिए बढ़ती अभ्यर्थियों की संख्या के आगे यह सारे नियम कानून असफल साबित हो सकते हैं।

प्रदेश में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा नौ अगस्त को होनी है।जिसमें करीब सात लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।इस दिन रविवार से पड़ रहा है जिसके कारण लॉकडाउन होगा। जिले में इस बार 3500 अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।वाइडी कॉलेज धर्म सभा इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज आर्य कन्या इंटर कॉलेज आर्य कन्या डिग्री कॉलेज समेत नौ केंद्रों पर इसके लिए व्यवस्था भी कर ली गई है, एक परीक्षा केंद्र पर 200 से 500 की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजेशन तथा बैठने के प्रबंध करा दिए गए हैं। लेकिन रविवार के कारण एक तो लॉक डाउन होगा और दूसरे परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी भी नहीं होगी सकेगी,इतनी बड़ी संख्या में आने वाले परीक्षार्थियों का सैनिटाइजेशन व थर्मल स्कैनिंगकैसे होगी। यह प्रश्न भी महत्वपूर्ण है।

राज्य समन्वयक के साथ मीटिंग गुरुवार को


इस बारे में वाइडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.डीएन मालपानी बताते हैं कि गुरुवार को राज्य समन्वयक के साथ शिक्षा सचिव और प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यो की बैठक के बाद परीक्षा कराने के निर्णयों के बारे में भी कुछ बता सकेंगे।

Comments