दिनदहाड़े कार सवार युवक की गोली मारकर हुई हत्या
पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
देव श्रीवास्तव
केडीएस न्यूज नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। अपने घर से किसी काम से निकले एक युवक को कुछ हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। युवक अपनी कार पर सवार था। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
बता दें कि शहर के मोहल्ला हिदायत नगर निवासी मो. अनीस के 25 वर्षीय पुत्र जमीर उर्फ राजा की गुरूवार की सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने मृतक के सर में गोली मारी है। मृतक के बड़े भाई शकील ने बताया कि मेरे छोटे भाई राजा को किसी ने घर से फोन कर बुलाया था। मेरा भाई फोन आने के तुरंत बाद अपनी कार से निकल गया। जिसके बाद उसकी बनवारीपुर चौराहे पर गोलीमार कर हत्या कर दी गयी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहोल है। मृतक के पिता ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व मेरे छोटे बेटे समीर का कुछ लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दी गई थी। पुलिस ने दोनो पक्षों को बुलाकर आपस में सुलह-समझौता करा दिया था। उसी बात को लेकर गुरूवार को उन लोगों ने मेरे बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने नसीम पुत्र बंगाली, चन्दा पुत्र मो. अमीन, इसरार पुत्र अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छान-बीन शुरू कर दी हैं। फिलहाल दिनोंदिन बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के बाद खीरी पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।
Comments
Post a Comment