आरोपित भाई को छुड़वाने के लिए युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा
एसपी कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास
अमित कुमार शर्मा
केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में मंगलवार को एसपी कार्यालय पर एक युवक ने हंगमा खड़ा कर दिया। जनालेवा हमले के आरोपित भाई को छुड़वाने के लिए युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। लेकिन सर्तक पुलिस कर्मियो ने समय रहते उसे पकड़ लिया ।
पुलिस के अनुसार, चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज निवासी भानुप्रताप का क्षेत्र के नवादा इंदेपुर निवासी प्रमोद अंगुरिया उर्फ छोटू के साथ सोमवार देर शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद प्रमोद अपने साथी ब्रजेश को लेकर भानुप्रताप के घर में घुस गया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से फायर भी किया। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और हमलावरों को पकड़ लिया। सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी गई।भानुप्रताप व स्थानीय लोग हमलावरो को लेकर कोतवाली पहुंचे और दोनो आरोपियो को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया। पुलिस को प्रमोद के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ। भानु की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने के प्रयास आदि धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
वहीं मंगलवार को प्रमोद को छुड़वाने के लिए उसके छोटे भाई राहुल ने हाई बोल्टेज ड्रामा रचा। राहुल पेट्रोल से भरी बोतल लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गया। राहुल ने कोतवाली पुलिस पर फर्जी मामले में उसके भाई प्रमोद को जेल भेजे जाने का आरोप लगाते हुए खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। युवक की हरकत देख एसपी कार्यालय में मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। इससे पहले की युवक खुद को आग लगा पता पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। आनन फानन युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक एस आंनद ने बताया कि राहुल द्वारा पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से यह षड्यंत्र रचा गया था। राहुल के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज और वो कई बार जेल भी जा चुका है। एसपी ने बताया कि युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment