शाहजहांपुर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मी घायल
अमित कुमार शर्मा केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। घटना में दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। हमले की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। क्षेत्राधिकारी नगर, सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स लेकर मौके पहुंचे। पुलिस फोर्स ने जैसे तैसे भीड़ की तीतर वितिर किया तथा स्थिति को नियंत्रित किया। पत्थरबाजी में दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में गांव के 38 लोगो को नामजद करते हुये 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, सदर बाजार थाना क्षेत्र के गांव शहबाजनगर के मोहल्ला बेहटा के कुछ ग्रामीण बीती देर रात निजामपुर गौटिया पुल के पास नदी किनारे जानवरो की बीमारी भगाने का टोटका कर रहे थे। निजामपुर गौटिया के ग्रामीण ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस बात पर दोनो तरफ के ग्रामीण में विवाद छिड़ गया।
जानकारी होने पर शहबाजनगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। चौकी इंचार्च ने ग्रामीणों को समझाकर बमुश्किल शांत कराया और बेहटा के ग्रामीण को बापस घर भेज दिया। इसी बीच अचानक निजामपुर गौटिया के ग्रामीणों लाठी डंडे लेकर पुल पर आ गए और पुलिस कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। घटना में चौकी इंचार्ज अमित कुमार, सिपाही अरविंद कुमार समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और हमले की सूचना सदर बाजार पुलिस व उच्चाधिकारियो को दी। क्षेत्राधिकारी नगर, सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स लेकर मौके पहुंचे। पुलिस फोर्स को देख पथराब कर रहे ग्रामीण भाग गए। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिया जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया गया। वहीं घटना के बाद से पत्थरबाज घरो से फरार है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं हमले में घायल चौकी इंचार्ज अमित कुमार की तहरीर पर हमला करने वाले 38 ग्रामीणों को नामजद करते हुए 125 अज्ञात लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलवारों की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम द्वारा दबिशें दी जा रही है।
हमें लाइक, शेयर और फॉलो करें।
Comments
Post a Comment