सीतापुर- अतिक्रमण का शिकार हुई नहर कि जल्द सफाई की मांग पर अड़े भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी
अतिक्रमण का शिकार हुई नहर कि जल्द सफाई की मांग पर अड़े भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी
भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से एसडीएम व अधीक्षण अभियंता ने की वार्ता
जल्द ही अतिक्रमणित नहर पर कार्यवाही की बात कही
पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं किसानो ने पूर्व में प्रस्तावित कचनार से सीतापुर नहर के अतिक्रमण के सम्बंध में पैदल मार्च हेतु कचनार में उपस्थित हुए। वैसे ही पुलिस प्रशासन ने संगठन के पदधिकारियो व किसानों को रोक लिया। मौके पर पहुंचे इस्पेक्टर रामकोट बृजेश राय ने कहा कि आप लोग पैदल मार्च नहीं कर सकते हैं क्योंकि प्रशासन इस समय धरने/प्रदर्शन की अनुमति नहीं दे रहा है फिर भी भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी अपनी मांग पर डटे रहे। जिससे इस्पेक्टर ने अतिक्रमण की हुई नहर का मौका मुआयना किया और प्रशासन को अवगत कराया तत्पश्चात संगठन के पदाधिकारियों को लेकर थाना प्रभारी बृजेश कुमार राय ने एसडीएम सदर अमित भट्ट से संगठन के पदाधिकारियों की वार्ता कराई।
जिसके क्रम में एसडीएम ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई को उचित कार्यवाही एवं वार्ता करने हेतु आदेशित किया। तत्पश्चात संगठन के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई मंडल सीतापुर के कार्यालय पहुँचे जहां पर अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की अधीक्षण अभियंता ने 1 सप्ताह के अंदर कार्यवाही का आश्वासन दिया और नहर साफ करा कर उसमें पानी भेजने का आश्वासन दिया। इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जागेश्वर वर्मा से बात की गई तो बताया कचनार से अवस्थी भट्ठा सीतापुर तक नहर का अतिक्रमण कर लिया गया है लोग नहर में बाग लगाए हुए हैं मकान बनाए हुए हैं। और एक विभाग दूसरे विभाग को लिख रहा है, कि हमारे विभाग का मामला नहीं है, जबकि नहर विभाग को इस पर सोचना चाहिए।
आज मजदूर किसान अपनी फसलों को सीचने को लेकर अपने निजी नलकूप लगा रहा है, और गरीब किसान एक बूंद पानी के लिए दर-दर भटक रहा है और नहर विभाग का लाखों रुपया हर साल साफ सफाई के नाम पर बंदरबांट कर लिया जाता है, जबकि किसान की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है, हमारी मांग है की नहर को शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त करा कर टेल तक पानी पहुंचाया जाए, जिससे सभी किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सकें। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार राव, जिला महासचिव अरुण कुमार राज, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुरुद्व कुमार ,दीनबंधु भारती, कौशल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष कैलास कुमार, आदि के अलावा सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment