हरदोई- जन्मदिवस पर मिला इस ज़मीनी नेता को अनूठा तोहफ़ा

जन्मदिवस पर मिला इस ज़मीनी नेता को अनूठा तोहफ़ा



फैज़ी खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई- कहते है कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती और कोई कोशिश कभी बेकार नही होती। आज हम बात कर रहे इंडियन रोटी बैंक के फाउंडर विक्रम पाण्डे की। लम्बे वक़्त से वो मुफ़लिस व ज़रूरतमन्दों को दो वक़्त की रोटी का इंतज़ाम कर रहे हैं। पूरे देश मे जब महामारी के दौरान लॉक डाउन था, मज़दूर हो या सड़क पर जा रहे तमाम ज़रूरतमंद देश के लगभग ज़्यादातर राज्यों में इंडियन रोटी बैंक की सूबे की शाखाओं ने भोजन वितरित कर एक अलग पहचान कायम की थी।


आज यानी 24 सितम्बर के रोज़ जन्मे विक्रम पाण्डे  को इस बार एक अनूठा तोहफ़ा मिलने जा रहा है। आज लखनऊ के एक होटल में रिटायर्ड आईएएस अनीस अंसारी साहब विक्रम के जीवन पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन करेंगे।

'इस पुस्तक का नाम "द रोटी मैन ऑफ इंडिया" है'। जिसको मृगेंद्र राज ने विक्रम पाण्डे से प्रभावित होकर उनकी बायोग्राफी को लिखने का फैसला किया और विक्रम के जन्मदिन पर उसका विमोचन कर एक अनूठा तोहफ़ा दिया है।


विक्रम कांग्रेस में भी लम्बे वक़्त से सक्रीय रहे हैं। ज़मीनी हक़ीक़त से लेकर शीर्ष की चालाकी तक से वो वाक़िफ़ रहे हैं।

यूँ ही आगे बढ़ते रहे नई मंज़िलों को छुए,और समाज के लिए तत्पर रहे हैं। उनके चाहने वालों ने  उन्हें जन्मदिवस पर ढ़ेरो शुभकामनाएं दी हैं।

Comments