लखीमपुर खीरी: अराजक तत्वों का जिला अस्पताल में तांडव, डॉक्टर व कर्मचारी हड़ताल पर

अराजक तत्वों का जिला अस्पताल में तांडव, डॉक्टर व कर्मचारी हड़ताल पर



हड़ताल के कारण मरीज हो रहे परेशान, प्रांगण में लगी मरीजों की भीड़


अलका आशीष केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में सोमवार की रात पहुंचे अराजक तत्वों ने जमकर हंगामा किया बताया जाता है कि सभी शराब के नशे में धुत थे डॉक्टर व कर्मचारियों के साथ बदसलूकी दी गई जिससे नाराज डॉक्टर और कर्मचारियों ने मंगलवार की सुबह से ही इमरजेंसी बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है।

सोमवार की रात को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हुए अराजक तत्वों द्वारा बवाल के बाद से डॉक्टर और कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद नाराज हैं जिसके बाद जिला अस्पताल में सभी ने हड़ताल कर दिया और इमरजेंसी सेवाओं को भी रोक दिया है इस कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मौजूद डॉक्टर और कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा के भतीजे ने साथियों संग मिलकर जिला अस्पताल में किया तांडव। इमरजेंसी चिकित्सक और स्टाफ से की जमकर बदसलूकी भी की है। सभी शराब के नशे में धुत गुंडों ने जिला अस्पताल में की गुंडई की। इमरजेंसी में पड़े मरीजों को भी परेशान किया। रात 1 बजे शराब की बोतलें लेकर अस्पताल परिसर में हंगामा करते रहे। भाजपा सांसद के भतीजे। इससे पूर्व भी कई बार अस्पताल में हंगामा कर चुके हैं। अस्पताल परिसर में घूम-घूम कर चिकित्सकों और स्टाफ को शराब के नशे में गालियां देते रहे । जिसके बाद मंगलवार की सुबह से ही जिला अस्पताल की ओपीडी सहित इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं डॉक्टर और कर्मचारियों की मांग है कि जब तक इन गुंडों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। तब तक वह काम पर वापस नहीं आएंगे।

मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि जब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होगी तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे।

आप हमें लाइक, शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें।

Comments