5 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ बुलाकी गिरफ्तार
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। अवैध मादक पदार्थों के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से करीब ढाई लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद हुआ है।
एसपी खीरी विजय ढुल के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेंद्र उर्फ बुलाकी पुत्र रामपाल पासी निवासी ढकिया कुस्तौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से तलाशी के दौरान 5 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अनुमानित लागत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment