विवाद के बाद भहियो को जेठ ने उतारा मौत के घाट
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। थाना क्षेत्र मोहम्मदी के अंतर्गत एक युवक ने अपने छोटे भाई की पत्नी को फरसे से वार कर घायल कर दिया। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी खीरी विजय ढुल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव राजापुर बेनी निवासी गायत्री देवी को उसके जेठ जितेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार की देर शाम फरसे से वार कर घायल कर दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान गायत्री की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जितेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित द्वारा बताया गया है कि खाना बनाने को लेकर परिवार में लड़ाई हुई थी विवाद इतना गहरा गया कि जितेंद्र ने अपने भाई की पत्नी गायत्री देवी पर फरसे से हमला कर दिया।
और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए आप नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment