आशीष अवस्थी अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ कार्यकारी प्रदेश-प्रभारी मनोनीत
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ की राष्ट्रीय शिक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी का निभा रहे हैं दायित्व
अभिषेक श्रीवास्तव / पंकज कश्यप के डी एस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- राष्ट्रीय स्तर पर योग के प्रचार प्रसार व योग शिक्षकों के उत्थान के लिए कार्यरत संस्था अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ-नई दिल्ली की वर्चुअल मीटिंग में राष्ट्रीय संयोजक योगगुरु मंगेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय से रविवार को "योग क्लॉसीफॉइड" की लॉन्चिंग के मौके पर सीतापुर के योग शिक्षक के आशीष अवस्थी को उत्तर प्रदेश का कार्यकारी प्रदेश-प्रभारी मनोनीत किया गया।
बताते चलें कि आशीष अवस्थी पूर्व से ही अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ की राष्ट्रीय शिक्षा प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय-प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस सम्बंध में राष्ट्रीय संयोजक योगगुरु मंगेश त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की योग शिक्षकों के हितों की रक्षा, उनके अधिकारों की सुरक्षा एवं योग विषय को स्वतंत्र विषय के रूप में मान्यता प्रदान करवाने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के द्वारा चलाया जा रहा है। जिसकी कड़ी में देश के हर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में योग शिक्षकों को संगठित कर संगठन का विस्तार किया जा रहा है। आशीष अवस्थी की संकल्पित सेवा कार्य और परिश्रम को देखते हुए अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने उत्तर प्रदेश में महासंघ के विस्तार को गति प्रदान करने के उद्देश्य से इन्हे विशेष उत्तरदायित्व सौंपे हैं।
महासंघ योग की शिक्षा को एक स्वतंत्र विषय के रूप में मान्यता दिलाने एवं अन्य 11 सूत्रीय मांग सरकार के समक्ष रखकर आवाज उठा रही हैं।
उत्तर प्रदेश प्रभारी मनीष मिश्रा, विनय पुष्करणा, साधक रोशन पाठक, मधुरेश शर्मा, प्रिंस रंजन बरनवाल, अमित शुक्ला, राहुल यदुवंशी, राजहंस मिश्रा सहित सैकड़ों योग प्रेमियों और योग शिक्षकों ने आशीष अवस्थी को मनोनीत करने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की।
Comments
Post a Comment