सीतापुर- दो माह की गर्भवती महिला से तीन तलाक का मामला

दो माह की गर्भवती महिला से तीन तलाक का मामला आया सामने



अभिषेक श्रीवास्तव / पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

सीतापुर- दहेज लोभियों की शिकार हुई 2 माह की गर्भवती महिला न्याय के लिए चक्कर लगाती घूम रही है। महिला सहित नाबालिक भाई से मारपीट कर व महिला को 3 तलाक देकर कमरे में विपक्षियों ने बंद किया। सूचना के बाद पहुंची डायल 112 ताला तोड़कर महिला व उसके भाई को निकाला। कमरे से बाहर आने के बाद से थाने के चक्कर लगा रही पीड़िता। 

आपको बताते चलें ताजा मामला यूपी के सीतापुर थाना हरगांव के मंगरुआ गांव से जुड़ा  है जहां की रहने वाली पीड़िता की शादी 3 साल पहले कोतवाली बिसवा क्षेत्र के क्योंटी गांव के नफीस के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी महिला 2 माह के गर्भ से है पीड़िता के माता-पिता दोनों विकलांग है किसी तरह उधार व्यवहार कर्ज लेकर पीड़िता की शादी किया था वही पीड़िता ने दिए हुए दान दहेज से संतुष्ट ना होकर पति सहित उसके परिजनों पर आए दिन मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है परन्तु इस बात की हद तो तब हो गई जब पीड़िता के पति ने उसे मारपीट कर जिंदा जलाने की कोशिश की व इससे भी दिल नहीं भरा तो निर्दई पति ने तीन तलाक देकर पीड़िता व उसके नाबालिक भाई को कमरे में बंद कर दिया 2 दिन बाद किसी तरह महिला के पिता को सूचना मिली मौके पर पहुंचे पिता ने डायल 112 को बुलाया तब पुलिस द्वारा ताला तोड़कर पीड़िता व उसके भाई को कमरे से बाहर निकाला गया पीड़िता द्वारा कोतवाली बिसवां व थाना हरगांव में प्रार्थना पत्र दिया परंतु अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया पीड़िता लगातार थाने के चक्कर लगा रही है परंतु उसकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं


और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए आप नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।

Comments