खोए हुए 8 लाख 75 हजार रुपए कीमत के मोबाइल फोन बरामद
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर अभियान चलाते हुए खीरी पुलिस की सर्विलांस सेल व क्राइम ब्रांच द्वारा करीब 8 लाख 75 हजार रुपए कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिन्हें एसपी खीरी विजय ढुल ने अपने हाथों उनके स्वामियों को सौंपा गया।
एसपी खीरी विजय ढुल द्वारा बुधवार प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि लगातार मोबाइल फोन खो जाने की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों के संबंध में एक अभियान स्वरूप सर्विलांस सेल व क्राइम ब्रांच को लगाया गया और अलग-अलग तिथियों में खोए 81 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 8 लाख 75 हजार रुपए है। मोबाइल फोनों को इतनी बड़ी संख्या में बरामद करने वाली टीम को उत्साहवर्धन स्वरूप पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया है।
और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए आप नीचे दिए गए व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment