नाबालिग से दुष्कर्म, पंचायत लगाकर पीड़िता की आबरू लॉटरी में हुई नीलाम
अभिषेक श्रीवास्तव / पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म का एक चौंकाने वाले मामला सामने आया है। जहां मौके पर आरोपी को पीड़िता की मां ने पकड़ लिया वहीं उसके बाद थाने में तहरीर देने के बाद भी भरी पंचायत में नाबालिक की आबरू की बोली लॉटरी से लगाई गई। इसके विपरीत थाने में महज छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ है।
देखें वीडियो पीड़िता व पीड़िता की मां सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने क्या कहा...
ताजा मामला यूपी के सीतापुर थाना थानगांव क्षेत्र का है जहां पर घर में घुसकर गांव के ही युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। नाबालिक के शोर मचाने पर पीड़िता की मां ने नाबालिग को घर में ही पकड़कर बंधक बना लिया। पीड़िता द्वारा थाने में दिया गया प्रार्थना पत्र दर्ज किया गया मामूली छेड़छाड़ का केस। जिसके बाद पूरे मामले में पंचायत लगाई गई। पंचायत में नाबालिक की आबरू की बोली लॉटरी के तरीके से डाली गई। चार पर्चियां जिसमें लिखी गई थी। पीड़िता की आबरू की कीमत पीड़िता द्वारा जितने रुपए की पर्ची उठाने पर उतने रुपए पीड़िता को देकर मामला खत्म करने का फैसला सुनाया गया। वहीं पूरे मामले से थाना पुलिस को अवगत कराने के बाद भी केस 1 हफ्ते से अधिक समय बीत जाने के बाद भी दर्ज नहीं हुआ। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण व नहीं कराया गया। 164 का बयान भी नहीं हुआ। इतना ही नहीं पीड़िता पर आरोपियों द्वारा सुलह करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता व उसकी मां दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है और पूरे मामले पर जिम्मेदारों के दो बयान आ रहे हैं वह भी लोगों की हलक से नहीं उतर रहे।
Comments
Post a Comment