एसपी को प्रार्थना पत्र देकर वापस भी नहीं पहुंचा और पीड़ित किसान पर दर्ज हो गया मुकदमा
अभिषेक श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- बुजुर्ग पीड़ित किसान न्याय के लिए एसपी के दरबार में गुहार लगाने पहुंचा और यह बात दबंग प्रधान को पता चल गई किसान वापस भी नहीं पहुंच पाया और उसी थाना पुलिस ने पीड़ित पर मुकदमा दर्ज कर दिया जिसने पीड़ित का प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई की बात कही थी। दर्शक पूरा मामला महोली थाना क्षेत्र का है यहां दबंग प्रधान द्वारा पहले तो किसान को मारा पीटा गया और उसके बाद जब किसान न्याय मांगने के लिए खाने के बाद उच्चाधिकारियों के सर में चल गया तो थानेदार ने दबंग प्रधान की मिलीभगत से पीड़ित किसान पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया।
हुआ यू कि महोली थाना क्षेत्र के ग्राम बद्दापुर निवासी अजय पाल सिंह (65) वर्ष आज पुलिस अधीक्षक को न्याय के लिए प्रार्थना पत्र देने आए थे। उन्होंने बताया कि जब वह अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे तभी गांव निवासी दबंग ग्राम प्रधानपति सोनपाल सिंह, मोनवा पुत्र भोजपाल,मोती पुत्र विष्णु,विजय पुत्र मोनवा के द्वारा उनको मारा पीटा गया और बाद में जान से मारने की धमकी भी गई है।
साथ मे दबंग प्रधानपति के समर्थकों ने कहा कि यदि वह किसी भी समर्थक से उलझते हैं तो उन्हें झूठा हरिजन एक्ट लगाकर फंसा दिया जाएगा। दबंगों ने पीड़ित अजयपाल सिंह के उपर आईपीसी को धारा 504व 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।पीड़ित ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अपना प्रार्थना पत्र सौंप दिया है। अधीक्षक ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया दिया था परंतु जब वापस पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उसी थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया, जहां वह पहले प्रार्थना पत्र देकर आए थे और वह थानेदार ने मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही थी।
आप हमें लाइक, शेयर और फॉलो जरूर करें।
Comments
Post a Comment