प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वियतनाम के प्रधानमंत्री के साथ 17वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन की करेंगे सहअध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वियतनाम के प्रधानमंत्री के साथ 17वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन की करेंगे सहअध्यक्षता 



देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक के साथ 17 वें आसियान भारत शिखर सम्‍मेलन की सहअध्‍यक्षता करेंगे।


आसियान देशों के दस सदस्‍य देशों के नेता वर्चुअल तरीके से इस सम्‍मेलन में शामिल होंगे। सम्‍मेलन में आसियान- भारत सामरिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा करी जाएगी। इसके अलावा कनेक्‍टिविटी, समुद्री मामलों में सहयोग, व्‍यापार और वाणिज्‍य तथा शिक्षा समेत कई प्रमुख क्षेत्रों में की गई प्रगति के बारे में चर्चा की जाएगी।


संगठन के नेता आसियान और भारत के बीच सहयोग को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर बात-चीत करेंगे। इस संदर्भ में आसियान भारत कार्य योजना 2021-25 को पारित करने पर भी विचार किया जाएगा। सम्‍मेलन में कोविड-19, महामारी के बाद अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार और क्षेत्रीय तथा अतंर्राष्‍ट्रीय जगत के घटनाक्रम पर भी चर्चा होगी।

   

आसियान-भारत शिखर सम्‍मेलन माध्‍यम से भारत और आसियान देशों को सर्वोच्‍च स्‍तर पर विचार-विमर्श का अवसर मिलेगा। भारत की एक्‍ट ईस्‍ट नीति से पता चलता है कि भारत-आसियान देशों के साथ अपने संबंधों को कितना महत्‍व देता है।


सौजन्य- newsonair

Comments