पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के निर्देश पर रामकोट पुलिस ने क्षेत्र में करी गस्त
अभिषेक श्रीवास्तव / पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- रामकोट पुलिस ने क्षेत्र में गश्त कर नागरिकों से पूछा हाल। थाना रामकोट प्रभारी संजीत कुमार सोनकर अपने हमराहियों के साथ काशीराम कॉलोनी चौकी पहुंचे जहां पर उप निरीक्षक पवन द्विवेदी ने क्षेत्र का पैदल मार्च कराया और सुरक्षा व्यवस्था के विषय में अवगत कराया।
रामकोट प्रभारी संजीत कुमार सोनकर ने पवन द्विवेदी उपनिरीक्षक के साथ काशीराम कॉलोनी इस्माइलपुर तथा गल्ला मंडी गेट पैदल मार्च करते हुए निकले जहां पर कुछ संदिग्ध लोगों से रोककर पूछताछ की गई वहीं व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था के विषय में जानकारी प्राप्त की। थाना प्रभारी श्री सोनकर ने काशीराम कालोनी रेलवे फाटक के पास दुकानदारों से पूछताछ करते हुए कहां किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं जहां पर व्यापारियों ने पुलिस की चौकसी को दुरुस्त बताते हुए किसी भी समस्या से इनकार किया दुकानदारों ने पुलिस को यह भी बताया कि समय-समय पर पुलिस गश्त किया करती है जिसकी वजह से सब ठीक-ठाक है वही रामकोट थाना प्रभारी संजीव कुमार सोनकर ने बताया कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आए तो तत्काल संबंधित पुलिस को अवगत कराएं रामकोट प्रभारी ने दुकानदारों को यह भी बताया कि सरकार के नियमों का पालन करें समय से दुकान खोले और समय से दुकान को बंद करें तथा दुकान पर अनावश्यक भीड़ ना लगाएं। इसके उपरांत श्री प्रभारी रेलवे फाटक से होते हुए दूध डेयरी एवं मां काली मंदिर पहुंचकर मंदिर पर आ रहे श्रद्धालुओं से भी जानकारी प्राप्त की और पुजारी को निर्देशित किया कि मंदिर पर अधिक लोगों की भीड़ न लगने दें। भक्त लोगों को बारी बारी से दर्शन करा कर दूरी बनाकर पालन करें इसके बाद जीवन ज्योति हॉस्पिटल होते हुए तथा काशीराम हाईवे पर दुकानदारों से बात कर उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि साफ सफाई का ध्यान रखें कूड़ा कचरा सड़क पर ना फेंके अनावश्यक किसी को भी दुकान पर न बैठने दें । काशीराम कॉलोनी पहुंच कर लोगों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त की जहां पर कॉलोनी निवासियों ने शांति व्यवस्था की बात बताते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है यदि कभी कोई दिक्कत आती है तो चौकी पर ही समस्या का समाधान हो जाता है इस गश्त के दौरान थाना प्रभारी, उप निरीक्षक पवन द्विवेदी, आरक्षी ध्रुव सिंह चंदेल ,आरक्षी सुशील कुमार ,आरक्षी आशीष कुमार मौर्य, अनूप कुमार व महिला आरक्षी सविता देवी एवं राखी आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment