Lakhimpur kheri- सड़क हादसे में छात्र की मौत, आक्रोशित भीड़ ने बस में लगाई आग

सड़क हादसे में छात्र की मौत, आक्रोशित भीड़ ने बस में लगाई आग



देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। घर से सामान लेने निकले एक छात्र को शुक्रवार सुबह एक बस ने टक्कर मार दी जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बस की सवारियां उतार कर बस को आग के हवाले कर दिया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को आवश्यक बल प्रयोग कर तितर-बितर किया वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


यहां देखें वीडियो


सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर गढ़ी रोड निवासी विकास सक्सेना का पुत्र धीरू सक्सेना (14) सुबह घर का कुछ सामान लेने स्कूटी से मोहल्ले की ही दुकानों तक गया था। इसी दौरान बारातियों की एक बस ने जो लखनऊ से लखीमपुर आई थी और वापस लखनऊ जा रही थी ने ब्रज भवन के पास धीरू  कुचल दिया, जिससे धीरू की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने बारातियों को बस से उतारकर बस को आग के हवाले कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को आवश्यक बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले पर जानकारी देते हुए सदर कोतवाल ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद भीड़ आक्रोशित हुई और बस को आग लगा दी। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Comments