वीडियो वायरल- तिकुनिया इंस्पेक्टर बोले थाने में पैसा जमा कराओ और एक के बदले 2 पेड़ काट ले जाओ

वीडियो वायरल- तिकुनिया इंस्पेक्टर बोले थाने में पैसा जमा कराओ और एक के बदले 2 पेड़ काट ले जाओ




शोएब खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। थानों में हो रहे भ्रष्टाचार के खेल पर शासन द्वारा लगाम लगाने के जो प्रयास किए जा रहे हैं वे सब धरा शाही होते दिखाई दे रहे हैं खाकी के कुछ सिपहसालार भ्रष्टाचार में इतना ज्यादा डूब गए हैं कि उन्हें अब किसी का डर नहीं है और खुलेआम थानों में बैठकर वह भ्रष्टाचार का खेल खेलना है एक ताजा मामला तिकुनिया थाना प्रभारी का सामने आया है जिसमें वे थाने में पैसा जमा कराने के बाद परमिट से ज्यादा पेड़ कटवाने की बात कहते दिखाई दे रहे हालांकि इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद एसपी द्वारा तिकुनिया थाना प्रभारी हनुमान प्रसाद और आरक्षित दुर्गेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


दरअसल पूरा मामला तिकुनिया थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यहां पर तैनात थाना प्रभारी हनुमान प्रसाद एक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं उनके इस वीडियो में वह एक लकड़ी ठेकेदार से बात करते हुए दिखाई दे रहें हैं और लकड़ी ठेकेदार के पास वन विभाग की परमिशन होने के बावजूद जहां वे पुलिस के कमीशन को जमा कराने की बात करते दिखाई दे रहे हैं वहीं उन्होंने इस वीडियो में इस बात का भी बढ़ भोलापन दिखा दिया कि उन्हें पेड़ों की कटाई और मिट्टी यानी कि अवैध खनन का भी पैसा मिलता है, बिना उनकी परमिशन और बिना उन्हें पैसा दिए कोई भी क्षेत्र में काम नहीं कर सकता है। उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहां पूरे मामले को आला अधिकारियों ने संज्ञान में ले लिया है। 


वीडियो


जिसके बाद थाना प्रभारी हनुमान प्रसाद और आरक्षित दुर्गेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं थाना तिकुनिया के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक के रूप में राजकुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है और इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी धौरहरा को जांच आवंटित की गई है।


अपने क्षेत्र की और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे न्यू वेव वर्जन पर क्लिक करें।

Comments