अध्यापक कक्ष में साथी शिक्षक ने ही क्यों मार दी सहयोगी शिक्षिका को गोली
अभिषेक श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- प्राथमिक विद्यालय पकरिया के अध्यापक कक्ष के अंदर एक शिक्षक ने अपनी साथी शिक्षिका को गोली मार दी। शिक्षिका को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जनपद सीतापुर के थाना मानपुर के गांव पकरिया प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका आराधना राय (35) की साथी शिक्षक अमित कौशिक ने शनिवार को विद्यालय के शिक्षक कक्ष में ही गोली मारकर मार दी। लहूलुहान हालत में शिक्षिका को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक और मृतका का के बीच पहले से ही दोस्ती थी, बीच में दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था इसके बाद शिक्षिका द्वारा विभाग की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में आरोपी शिक्षक को चेतावनी भी दी गई थी। शनिवार को सीएल चढ़ाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था इसके बाद आरोपी शिक्षक ने आराधना को गोली मार दी। जिससे आराधना की मौत हो गई है। आरोपी शिक्षक अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें। आप हमें लाइक शेयर और फॉलो भी करें।
Comments
Post a Comment