सीयूजी नंबर खुद न उठाने पर अधिकारियों पर होगी कार्यवाही- योगी आदित्यनाथ
डीएम, एसएसपी और एसपी को सीयूजी नंबर पर आने वाली कॉल का खुद देना होगा जवाब
अलका आशीष केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अब जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यशैली की निगरानी की नीति बना रहे हैं। इसे लेकर एक आदेश जारी भी किया जा चुका है, जिसमें उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को अपना सीयूजी नंबर स्वयं उठाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही इसकी निगरानी की बात भी कही गई है।
कई बार ऐसी शिकायतें सामने आई हैं जिसमें जिले के उच्च पदों पर बैठे अधिकारी, जिसमें जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक अपने सीयूजी नंबर को स्वयं न उठाकर अपने किसी अधीनस्थ के द्वारा रिसीव करवाते हैं कई मामलों में पीड़ितों द्वारा अधिकारियों से बात करने की बात कह जाने के बाद भी अधिकारियों से बात नहीं हो पाती है ऐसे कई मामलों के संज्ञान में आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बेहद सख्त हो गए हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने उपरोक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन सभी को अपना सीयूजी नंबर मोबाइल फोन अपने पास रखना होगा और लोगों की समस्याओं को सुनना होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर से आदेश के अनुपालन की पुष्टि भी की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश प्रदेश आम आवाम के लिए खास राहत देने वाला है क्योंकि अधिकतर मामलों में अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर जाने वाली कॉल का जवाब कोई अधिनस्थ या कई मामलों में पीआरओ दे देते थे। जिससे कई बार सामने वाला पीड़ित या अन्य संतुष्ट नहीं होता था और अधिकारी भी ऐसे मामलों से अनभिज्ञ रह जाते थे। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह आदेश उत्तर प्रदेश की आवाम के लिए बेहद राहत देने वाला है, हालांकि शासन स्तर से इसका अमल कैसे करवाया जाएगा इसे लेकर भी सरकार रणनीति बना रही है।
और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए बीएफ बीएफ वर्जन पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment