शहीद सैनिक व आंदोलन कर रहे किसानों को समर्पित जशन बराड के बॉर्डर गीत ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

शहीद सैनिक व आंदोलन कर रहे किसानों को समर्पित जशन बराड के बॉर्डर गीत ने यूट्यूब पर मचाया धमाल




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के युवा पंजाबी गायक जशन बराड के नये वीडियो अलबम बॉर्डर ने यूट्यूब चैनल पर धमाल मचा दिया है। बीते 48 घंटे में ही इस वीडियो के व्युवर्स की संख्या हजारों का आंकड़ा पार कर गई है। जशन बराड का यह गीत देश के वीर शहीद सैनिक व दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे लाखों किसानों को समर्पित है। 
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के युवा पजाबी गायक जशन बराड का नया वीडियो अलबम " बॉर्डर" एक दिसंबर की शाम को सुपर स्टूडियो म्यूजिक कम्पनी के बैनर तले यूट्यूब चैनल पर वर्ल्ड वाइड रिलीज हुआ है। इस गीत के बोल गीतकार बब्बू मल्ल ने लिखे हैं जबकि संगीतकार डी.जे.सिंह ने इस गीत का संगीत तैयार किया है। वही इस गीत की वीडियोग्राफी गगन बेइमान, एडीटिंग गुरप्रीत सिंह जीएस ने की है। जबकि इस वीडियो के प्रोड्यूसर अमन चौधरी है।



युवा गायक जशन बराड ने हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब के जिस वीर सैनिक ने देश के लिए बॉर्डर पर शहादत पाई, उसी शहीद सैनिक के किसान पिता को किसानों के आंदोलन में दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर जद्दोजहद करते देख मन काफी विचलित हुआ। न्यूज चैनलों पर इन परिस्थितियों को देख हमारी टीम ने बॉर्डर गीत पर वर्कआउट किया। इस वीडियो के लिए हमारे बडे भाई अनिकेत सिंह दयोल का बहुत योगदान रहा। 

ज्ञात हो कि पंजाबी गायक जशन बराड के नये गीत बॉर्डर के व्युवर्स लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके लिए जशन बराड ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा। इससे पूर्व भी जशन बराड के गीत रौंदा दी स्मेल ने धमाल मचा दिया था। रौंदा दी स्मैल गीत के व्युवर्स का आंकड़ा साढे पांच लाख से भी आगे निकल चुका है।
इसके साथ ही गायक जशन बराड ने किसान आंदोलन की बेहतर कवरेज करने वाले देश के सभी न्यूज चैनल व अखबारों को धन्यवाद कहने के साथ ही देश की जनता से अपील की है कि कोविड 19 से खुद को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें, मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें।

और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।

Comments