परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका की मेहनत से क्षेत्र में बजा मिशन शक्ति बिगुल
रेनू देवी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर बदली परिषदीय विद्यालय की तस्वीर
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। शासन की मनसा के अनुरूप इन दिनों मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान के लिए पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद खीरी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह के दिशा निर्देशन में सभी परिषदीय विद्यालयों में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय रजवापुर विकास क्षेत्र नकहा में जन समुदाय को विद्यालय से जोड़ने के लिए अध्यापक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रेनू देवी द्वारा मिशन शक्ति के तहत पांच दिवसीय हुनर शिविर का आयोजन किया गया। हुनर शिविर का उद्देश्य गांव की बालिकाओं एवं महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई, बुनाई, कला, क्राफ्ट, रंगोली, मेहंदी व बेकार वस्तुओं का उपयोग करके उपयोगी वस्तुएं बनाने का हुनर विकसित करना है।
हुनर शिविर के पांचवें दिन समापन कार्यक्रम में एआरपी ओमप्रकाश ने मिशन प्रेरणा के विभिन्न घटकों जैसे दीक्षा ऐप, रीड एलांग पर प्रकाश डाला एवं इन उपयोगी एप्स को अधिकतम लोगों को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। विकास क्षेत्र नकहा की नोडल बालिका शिक्षा कुहू बनर्जी ने बालिकाओं को मिशन शक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि बालिकाओं और महिलाओं को कौशल विकास के हुनर को सीखना होगा और इसके लिए विद्यालय द्वारा चलाए गए हुनर शिविर के लिए विद्यालय के शिक्षकों की तारीफ की और बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यालय एवं समुदाय को बहुत लाभ होगा। पूर्व न्याय पंचायत प्रभारी संतोष वर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूकता के साथ जीवन कौशल के विकास को ऐसे कार्यक्रमो से बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में अटेवा के जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने कार्यक्रम संयोजक रेनू देवी एवं समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन सभी विद्यालयों में होने चाहिए इससे विद्यालय के पुराने छात्र एवं गांव के लोगों की सहभागिता विद्यालय के साथ बढ़ती है और इससे पठन-पाठन का अच्छा माहौल तैयार होता है। उन्होंने बताया कि विद्यालत की शिक्षिका रेनू देवी व उनके स्टाफ ने विद्यालय को शून्य से शिखर तक लाने के लिए कड़ी मेहनत की है और आज विद्यालय किसी भी अच्छे पब्लिक स्कूल से बेहतर स्थिति में आ गया है। स्कूल में बच्चों के लिये खेल-खेल में शिक्षा के लिए विद्यालय में लगी इंटरलॉकिंग पर बहुत अच्छा टीएलएम बनाया गया है।
हुनर शिविर के प्रतिभागियों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरातन छात्राओं में काजल, नीलम एवं संध्या को पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह ने किया एवं कार्यक्रम की संयोजिका रेनू देवी ने विद्यालय में आए सभी लोगों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिक्षक मुकेश यादव, रश्मि, प्रिया वालिया, प्राची श्रीवास्तव, हरिशंकर वर्मा, अंकेश कुमार, विनीत कुमार, संतोष वर्मा, आरती मौर्या, कौशल किशोर वर्मा, शगुफ्ता उस्मानी, मीना देवी सहित तमाम अभिभावक व पुरातन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment