बाघ के हमले से बचने के बताए गए तरीके

बाघ के हमले से बचने के बताए गए तरीके




बाघ संरक्षण माह में मानव वन्य जीव संघर्ष निवारक हेतु जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन


गोष्टी में बाघ  के बचाव के संबंध में जानकारी दी गई

शमशाद खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
मोहम्मदी खीरी। तहसील मोहम्मदी की महेशपुर रेंज के अंतर्गत देवीपुर बीट के  प्राथमिक विद्यालय परवरिशनगर के प्रांगण मेंएक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बन क्षेत्राधिकारी मोबिन आरिफ ने गोष्टी का मुख्य उद्देश्य मानव वन्यजीव संघर्ष निवारण के बारे में बताया।



उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अगर आप लोग खेतों की तरफ जाए तो समूह बनाकर जाएं अकेले खेतों की तरफ ना जाने कार्य करें तो शोर करते रहें। जिससे जानवरों को एहसास होता रहे की मौके पर व्यक्तियों का एक समूह है। जिस कारण आपका और वन्य जीव का आमना सामना नहीं होगा तथा आप लोग जब भी गन्ने की कटाई छिलाई करने जाएं तो खड़े होकर करें और आवाज करते रहे। जिससे बाघ को महसूस होता रहे कि आप लोग समूह के साथ खेत में मौजूद हैं। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी महेशपुर मोहम्मदी मोबीन आरिफ प्रधानाध्यापक अजय कुमार प्रधान प्रतिनिधि व वन दरोगा जगदीश प्रसाद वनरक्षक अजीत कुमार तथा समस्त वन स्टाफ गांव के गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।

Comments