देवीपुर बीट के ग्राम पडरी के खेत में निकला अजगर

देवीपुर बीट के ग्राम पडरी  के खेत में निकला अजगर 




वन विभाग द्वारा पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया

 
शमशाद खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी महेशपुर रेंज की वन चौकी देवीपुर के अंतर्गत ग्राम पडरी में गन्ने के खेत में ग्रामीणों को अजगर दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी महेशपुर मोहम्मद मोबीन आरिफ को दी गई। जिनके द्वारा तत्काल देवीपुर बीट के  वन दरोगा सत्यम सिंह, वनरक्षक अजीत सिंह मौके पर भेजा गया। वह अपने बाचर लालाराम जसकरण आदि के साथ ग्राम पडरी पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया जा सका।  जिसको लेकर वन विभाग की गाड़ी से देवीपुर के  जंगल में छोड़ दिया गया। 



जिसको देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण लोग एकत्र हो गए। इस दौरान पर वन दरोगा  सत्यम सिंह, वनरक्षक  अजीत सिंह आदि वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे यहां अजगर को देखने के लिए भारी भीड़ भी उमड़ पड़ी थी।

Comments