सेमरई राजौरा पर दो फरवरी को बर्ड फेस्टिवल बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया
शमशाद खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी (महेशपुर) रेंज की वीट बिलहरी के अंतर्गत सेमरई राजौरा गांव में 77.50 हेक्टेयर भू भाग पर बेटलैन्ड स्थित है।जहां पर 2 फरवरी को बर्ड फेस्टिवल पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जहां पर प्रभागीय वनाअधिकारी समीर कुमार ने आये हुयें स्कूली बच्चों और अभिभावक गणों व ग्रामीणो से रुबरू हुये। अपने सम्बोधन मे दक्षिण खीरी के वन प्रभागीय अधिकारी समीर कुमार ने कहा कि हमारे जीवन् मे चिडियों पशु-पक्षियों का बहुत बडा योगदान है जो वातावरण को संतुलित रखने मे बहुत बडी भूमिका निभाती है। हम सब की यह जुम्मेदारी है कि हम इनकी पूर्ण रूप से रक्षा करे। आये दिन बढते रेडियेशन के कारण इन पर काफी प्रभाव पड रहा है जिसकी हर हालात मे रोक थाम के लिये आवश्यक कदम उठाये जाये। उप प्रभागीय वना अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर नवम्बर के महीनों मे हमारे मेहमान पक्षी जो कि लाखो की संख्या मे आते हैं और यहां पर उनको सही वातावरण मिलता है। जिसके चलते वह लगभग चार पांच महीने प्रवास करने के पश्चात पुनः स्वदेश लौटने लगते है इस बीच इनकी सुरक्षा करना सबकी जिम्मेदारी है।जिस पर सैलानी खडे होकर पक्षियों का खूबसूरत नजारा देख सकतें है और उनका फोटो भी सूट कर सकतें है। समारोह में सुन्दर पुर के प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार वर्मा ने पहुंच कर बच्चों का उत्साह वर्धन कर अपने विचार आम जनता के सामने रखे। इस समारोह में उप प्रभागीय वन अधिकारी हरिशंकर शुक्ला वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी महेशपुर मोबिन आरिफ ने सभी आयें हुये लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर डीएस वर्मा, प्रधानाचार्य परेली राजेश कश्यप, विजेंद्र पटेल, प्रधान परेली डिप्टी रेंजर राम, नरेश वर्मा, वन दरोगा जगदीश वर्मा, सत्यम सिंह रोहित श्रीवास्तव, वनरक्षक अजीत सिंह, राजेश कुमार, श्याम किशोर शुक्ला, मतीन अहमद आदि वन स्टाफ सहित तमाम ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौके पर मौजूद रहे।
और अधिक खबरों को पढ़ें नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment