LLM का छात्र लापता, BBD में था अध्यनरत
फैज़ी खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ- प्रतापगढ़ के मूल निवासी नंदलाल विश्वकर्मा का 26 वर्षीय पुत्र शुभम विश्वकर्मा 18 फ़रवरी से लापता है। शुभम ने अमेटी विश्वविद्यालय लखनऊ से सत्र 2015 - 2020 में विधि स्नातक (LLB) किया था और इस वर्ष वो BBD से विधि परास्नातक (LLM) की शिक्षा प्राप्त कर रहे है। शुभम लखनऊ में रह कर शिक्षा प्राप्त कर रहे है। शुभम के पिता नंदलाल ने बताया कि गुरुवार से शुभम से संपर्क नही हो पा रहा है, उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है। कल भी जब शुभम से बात नही हुई तो पिता ने शनिवार की शाम लखनऊ पहुंच कर शुभम के दोस्तों से के संपर्क किया और लखनऊ में जिस जगह वो रहता है वहां मालूम किया, लेकिन जब जानकारी नही मिली तो चिनहट थाने में सूचना दी है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ़्तीश कर रही है। सर्विलांस और सीडीआर के ज़रिए छात्र की लास्ट लोकेशन और स्थिति को पता किया जा रहा है। फ़ोटो में नज़र आ रहे इस नवयुवा को आपने कही देखा हो या इनसे सम्बंधित कोई सूचना हो तो SHO चिनहट के मोबाइल नंम्बर 9454403846 पर संपर्क कर सूचना दे सकते है, या फिर अपने नज़दीकी पुलिस थाना को भी इत्तला दे सकते है।
Comments
Post a Comment