दो समुदायों में जमीन की कब्जेदारी को लेकर चले लाठी डंडे
दबंगों ने दलित महिलाओं को घरों में घुस कर मारा, अवैध असलहे भी लहराए
पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर-रामकोट। थाना क्षेत्र के महज एक किमी की दूरी पर जवाहरपुर मजरा मिर्जापुर गांव में खाली पड़ी आबादी की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दबंगों ने दलित महिलाओं व पुरुषों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जानकारी के अनुसार गांव के उत्तर आबादी की जमीन पर मुस्लिम समुदाय के लोग अवैध रूप से कब्जा कर जानवर बांधने को लेकर गाली गलौज किया । दलित महिलाओं के घरों में घुसकर बुरी तरह लाठी डंडो से मारा पीटा, असलहे भी लहराए,इतना ही नही पीड़ितों को गांव से बाहर जाने तक नही दिया गया। बड़ी घटना होने से टल गई।रामकोट थाना प्रभारी संजीत सोनकर ने बताया गाँव के ही नशीम पुत्र अशरफ व उनके अन्य साथियों ने रामरती पत्नी रामप्रकाश, सुनीता पत्नी सुरेश, रामकुमारी कमलेश ,कमलेश पुत्र रामलाल ,रामू पुत्र बाबू को मारा पीटा है, तहरीर अभी नही मिली है। पुलिस को सूचना दी गयी । मौके पर पुलिस ने पहुँच कर अपनी गाड़ी से ही घायल महिलाओं को इलाज हेतु जिलाअस्पताल भेजा।जांच पड़ताल की जा रही है।
Comments
Post a Comment