आगा खां फाउंडेशन के स्वच्छता एवम व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन

आगा खां फाउंडेशन के स्वच्छता एवम व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन





पंकज कश्यप/उत्तम कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

सीतापुर। स्वच्छता अभियान के लिए स्वच्छता रथ चलाकर गांवों के लोगो को जागरूक करने का कठिन परिश्रम किया जा रहा है।

कार्यक्रम में बीसीसी ऑफिसर श्रीमती सुचिता अवस्थी एवम पैरावकर सुनील कुमार के साथ सिधौली टीम के इंसेंटिव बेस्ड वर्कर अरुण मौर्य एवम आदर्श मौर्य  समाज मे जागरूकता अभियान की जानकारियों को देते हुए लोगो को सही से हाथ धोने उचित सामाजिक दूरी मास्क लगाने के तरीको एवम फायदे कि जानकारी देते हुए संक्रामक रोगो से बचने के उपाय बताए।

कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक।   से   स्वच्छता रथ के माध्यम से हाथ धोने की प्रदर्शन प्रक्रिया एवम चौपाल तथा सामुदायिक सम्मेलन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

अमरनाथ इंटर कॉलेज ,जीनियस एजुकेशन ,इत्यादि कालेजो के प्रिंसिपल, टीचर,  बच्चों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।

Comments