घाघरा नदी में नहाते गये चार किशोर तेजधारा में बहे, एक की मौत

घाघरा नदी में नहाते गये चार किशोर तेजधारा में बहे, एक की मौत




पुलिस व ग्रामीणों ने तीन किशोरों को सकुशल निकाला

देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। ईसानगर क्षेत्र में होली के हुड़दंग में रंग खेलने के बाद घाघरा नदी में नहाने गए चार किशोर नदी के तेज बहाव में बहकर डूब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर तीन किशोरों को सकुशल निकालने में कामयाबी हासिल कर ली। वहीं एक किशोर की डूबने से मौत हो गई।
  सोमवार को क्षेत्र के बिरसिंहपुर निवासी मोहित (12), गुड्डू (11), सुमित (12) व अजय (10) निवासी नकइहा होली के रंग एक साथ खेलने के बाद शहाबुद्दीनपुरवा के पास घाघरा नदी घाट पर नहाने के लिए चले गए, जहां चारों बच्चे नहाते समय तेज धार में बह कर नदी में डूब गए। जिसकी सूचना ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचें ईसानगर निरीक्षक संजय त्यागी समेत ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत करने के बाद सभी को पानी से निकाला गया। लेकिन तब तक मोहित (12) पुत्र छोटेलाल चैरसिया निवासी बिरसिंहपुर की मौत हो चुकी थी। वहीं गुड्डू पुत्र राम प्रसाद, सुमित पुत्र रामेश्वर वाल्मीकि, अजय पुत्र प्रकाश को सकुशल बचाने में कामयाबी मिल गई। अचानक घटित हुई घटना में मोहित की मौत की सूचना पाकर उसके परिवार में मातम छा गया। निरीक्षक संजय त्यागी ने मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

Comments