आजम खां पर लगे मुकदमे को हटाने के लिए सपा ने निकाली साइकिल रैली

आजम खां पर लगे मुकदमे को हटाने के लिए सपा ने निकाली साइकिल रैली





पंकज कश्यप/राजेश तिवारी केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

महोली/सीतापुर। रामपुर से निकली समाजवादी साइकिल यात्रा के प्रभारी सपा विधायक मोहम्मद फहीम इमरान बिलारी मुरादाबाद व जिलाध्यक्ष मुरादाबाद जयवीर सिंह यादव, अरविंद गिरी दिग्विजय यादव का स्वागत सीतापुर के बॉर्डर पर महोली विधानसभा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लाल टोपी झंडा लगा कर साइकिल जत्थे के साथ सभी साइकिल यात्रियों को माला पहनाकर स्वागत किया l
 इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी पूर्व विधायक रमेश राही, अनिल कुमार वर्मा जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव रावीन सिंह ने भी हौसला अफजाई करते हुये सभी का उत्साहवर्धन किया।
समाजवादी साइकिल यात्रा के प्रभारी मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा जौहर विश्वविद्यालय के सम्मान में और समाजवादी पार्टी के स्तंभ सांसद आजम खान पर लगे फर्जी मुकदमा वापस लेने के लिये निकली है।
 सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न व अन्याय चरम सीमा पर हो रहा है।इस यात्रा का कार्यकर्ताओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के चौराहों पर क्षेत्र में कई जगह सम्मान किया गया।
कस्बे में बाबा बैजनाथ धाम परिसर में पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने साइकिल यात्रियों के साथ कार्यकर्ताओं को जलपान कराया ।विधानसभा  क्षेत्र में तहसील तिराहे पर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल युवा नेता आशीष मिश्रा के नेतृत्व में साइकिल यात्रा के प्रभारी  विधायक मोहम्मद फहीम इरफान व सपा जिलाध्यक्ष मुरादाबाद को विशाल फूल माला पहनाकर बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। क्षेत्र के  4 दर्जन से अधिक युवा कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा प्रभारी से  कराया।और सभी जत्थे में शामिल हुये। 
समाजवादी साइकिल यात्रा का राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रमुख चौराहों पर स्वागत किया गया।निकली यात्रा में पूर्व चेयरमैन अशोक दिक्षित, युवा नेता अरुण दीक्षित मोनू, राजेश चौरसिया, सुरेंद्र अवस्थी, रमेश शुक्ला, नूर हसन दिलबाग सिंह, मुकेश अवस्थी, मोहम्मद सोहेल, सौरभ यादव, डॉक्टर बेनजीर उमर लखीमपुर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे

Comments