सीतापुर- शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लग रहा है पलीता

शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लग रहा है पलीता




पंकज कश्यप/उत्तम कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

अटरिया सीतापुर। विकासखंड सिधौली के ग्राम पंचायत लहू रिवान के दुंदपुर में यूपी शासन द्वारा बना सामुदायिक शौचालय योजनाओं को पलीता लगा रहा है। गांव के सार्वजनिक शौचालय में लगे ताला ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनकर रह गया है।

 बताते चलें कि केंद्र व यूपी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूबे के लाखों ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया है। वहीं ग्रामीणों का को इस शौचालय से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना सिर्फ सफेद हाथी बनकर रह गया हैं। सार्वजनिक शौचालयों में देखरेख करने की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई है पर अफसोस की बात है कि स्वयं सहायता समूह के लोगों की अनदेखी के चलते इन शौचालयों में ताला झूल रहा हैं और गांव की सैकड़ों महिलाएं व पुरुष अभी भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं।

दुंदपुर निवासी पंकज कुमार विनोद कुमार शिवनारायण कल्लू रामखेलावन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि जब से इस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ है ।करीब दो-तीन महीने से इसी प्रकार बंद पड़ा हुआ है खुलवाने की शिकायत ग्राम प्रधान से की गई पर ग्राम प्रधान ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान विजय वीर सिंह से जानकारी की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ वही सिधौली वीडियो का भी नंबर नहीं मिल पाया।

Comments