लखीमपुर खीरी- पड़ोसी ने गोली मारकर की पति-पत्नी की हत्या

पड़ोसी ने गोली मारकर की पति-पत्नी की हत्या




शमशाद खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार रात घर में घुसकर एक हमलावर ने पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस में दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार सुबह जिला मुख्यालय भेज दिया।

मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी रामकृष्ण (45) व उनकी पत्नी गुड्डी (35) बुधवार रात करीब 10:30 बजे अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला इंद्रपाल उनके घर में तमंचा लेकर घुस आया और एक हवाई फायरिंग की और इसके बाद रामकृष्ण व उसकी पत्नी को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर जब आस पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकला। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया और गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जानकारी देते हुए मोहम्मदी कोतवाल बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

Comments