दंपत्ति से लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड़ा

दंपत्ति से लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड़ा




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। दम्पत्ति से हुए लूट मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस व एक पायल व एक रेडमी मोबाइल फोन भी बरामद किया है। 

  बताते चले कि बीती 25 मार्च की शाम को एक दम्पत्ति से लूट हुई थी। जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस लुटेरे की तलाश कर रही थी। तफ्तीश के दौरान साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान शिवम मिश्रा पुत्र ललित मोहन मिश्रा निवासी ग्राम मरखापुर थाना व जिला खीरी के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस, एक पायल तथा एक रेडमी मोबाइल बरामद किया है। अभियुक्त को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चैकी प्रभारी एलआरपी उपनिरीक्षक बलवन्त सिंह शाही, कांस्टेबिल शुभम गंगवार, नीरज तिवारी तथा क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक शिव शंकर सिंह, कास्टेबिल तुषार कुमार,  श्रीओम, सिकन्दर, अजीत यादव व योगेश तोमर आदि शामिल थे।

Comments