जमीनी विवाद में अधेड़ महिला की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी, 15 मई। एक अधेड़ महिला का शव शनिवार को निघासन थाना क्षेत्र के गांव रायपुर दुलाही के एक गन्ने के खेत में मिला। शव के सिर व चेहरे पर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतका के भाई ने महिला के देवर व उसके बेटों के खिलाफ जमीनी विवाद के चलते हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका फूलकुमारी के पति की मृत्यु 40 वर्ष पहले हो गई थी और उसके कोई संतान नहीं थी। ससुराल में 3 एकड़ जमीन थी, जिसे लेकर मृतिका का अपने सगे देवर ओमप्रकाश पुत्र राम अवतार वर्मा से विवाद चल रहा था। मृतका के भाई संतोष कुमार पुत्र छोटेलाल वर्मा निवासी गांव महादेव थाना धौरहरा ने लिखित तहरीर देकर ओमप्रकाश व उसके पुत्र पर फूलमती की हत्या कर उसका शव गन्ने में फेंकने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश को हिरासत में ले लिया है। घटना में उसकी संलिप्तता के संबंध में पुलिस पूछताछ कर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

Comments
Post a Comment