पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश तौकीर उर्फ मिर्ची गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी, 26 मई। निघासन थाना क्षेत्र के ग्राम पढुआ में ग्रामीणों एवं पुलिस टीम पर हमला करने वाले शातिर अपराधी तौकीर उर्फ मिर्ची को पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की रात में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसके बाद इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां देखें वीडियो
बुधवार को एसपी खीरी विजय ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 मई को शातिर बदमाश तौकीर उर्फ मिर्ची की सूचना पर निघासन थाना क्षेत्र के ग्राम पढुआ में पुलिस टीम पहुंची, जहां तौकीर ने पुलिस टीम व ग्रामीणों पर फायरिंग की और वहां से भाग निकला। जिसके बाद उसकी तलाश में सर्विलेंस और स्कॉट टीम लगाई गई। मंगलवार-बुधवार की रात यह सूचना मिली कि वह निघासन थाना क्षेत्र के ही गांव दुलही के पास छिपा है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों को देखकर बदमाश तौकीर ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां अभी उसका इलाज चल रहा है। बदमाश के पास से 12 बोर का तमंचा व छह जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं। पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment