सीतापुर - जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय सीतापुर का आकस्मिक निरीक्षण

सीतापुर- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय सीतापुर का आकस्मिक निरीक्षण 




पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

सीतापुर- जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में पी0एम0 केयर फण्ड से स्थापित हो रहे आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चेतावनी के दृष्टिगत प्लांट में मशीनों की स्थापना का कार्य शीघ्र कराते हुये संचालन प्रारम्भ कराया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये तथा संबंधित अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें।  


जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चेतावनी के दृष्टिगत बच्चों के लिये स्थापित किये जा रहे आई0सी0यू0 वार्ड एवं पीकू वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जनरल कोविड हास्पिटल की व्यवस्थाओं को भी देखा। कोरोना मामलों की जांच में तेजी लाने हेतु स्थापित की जा रही बी0एस0एन0एल0 लैब की स्थापना कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिये कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चेतावनी के दृष्टिगत कार्यों को तेजी के साथ पूर्ण किया जाये। उन्होंने अस्पताल में आवश्यक दवाइयों तथा प्रशिक्षित स्टाफ का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय की पेंटिंग एवं स्वच्छता कार्यों को तत्परता पूर्वक कराते हुये निर्देशक चिन्हों एवं सूचना पटों को भी समुचित रूप से प्रदर्शित किया जाये।  


निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेन्द्र शाही, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0 अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments