Lakhimpur kheri- जितिन प्रसाद को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को शुरू करवाने की मांग

जितिन प्रसाद को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को शुरू करवाने की मांग




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को लखीमपुर मुख्यालय पहुंचे। जहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर अपनी बात रखी इसी क्रम में धौराहरा विधानसभा तथा कस्ता विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने सर 2014 में जितिन प्रसाद द्वारा ओएनजीसी के द्वारा सिसैया और मैगलगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित कर आए थे, जिससे दोनों विधानसभाओं के आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलता था, उक्त दोनों सामुदायिक अस्पताल चंदन हेल्थ केयर लिमिटेड के द्वारा चलाए जा रहे थे। कोविड-19 के बाद में उक्त दोनों अस्पताल चंदन हेल्थ केयर द्वारा बंद कर दिए गए हैं जिससे सिसैया और मैगलगंज के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित होना पढ़ रहा है इस संबंध में आज धौराहरा और कस्ता विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने जितिन प्रसाद को ज्ञापन देकर उक्त दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को तत्काल चालू करवाने की मांग की ज्ञापन लेते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि यह अस्पताल लोगों की सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया गया था वाह स्वयं इस संबंध में केंद्र सरकार से वार्ता करके जल्द से जल्द चालू करवाएंगे इन अस्पतालों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देना है और इनके बंद होने से धौराहरा और कस्ता के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है वाह बहुत ही जल्दी प्रयास करके उन्हें चालू करवाएंगे ज्ञापन देने वालों में पप्पू वर्मा सुजीता कुमारी राजीव कुमार अग्निहोत्री ओंकार शुक्ला नवीन पांडे राघवेंद्र सिंह सुशील श्रीवास्तव जीतू भार्गव शिव मोहन अवस्थी विजय शंकर गिरी विनीत मिश्रा संजीव मिश्रा चंद्रेश कुमार अंकित कुमार दिनेश निगम अनिल गुप्ता सोनू वर्मा सहित बड़ी संख्या में दोनों विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments