तीसरी लहर से निपटने को तैयार है स्वास्थ्य विभाग, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी- लोकेंद्र प्रताप
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में सोमवार को विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर और एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता सहित सीएचसी अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, चिकित्स व स्टाफ मौजूद रहा।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोरों पर की जा रही है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में भी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कमी किसी भी रूप में सामने न आए इसके लिए शासन द्वारा कई ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने हैं। इसी क्रम में दो ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो चुका है। इससे अब ग्रामीण अंचलों में भी ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहेगी। कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है।
सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अभी एडी लखनऊ मंडल द्वारा खीरी जिले का तीन दिवसीय दौरा किया गया और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया गया था, इसमें उन्हें लखीमपुर जिला कोरोना से लड़ाई के लिए तैयार मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन, 10 बच्चों के बेड (जिनमें दो आईसीयू हैं) सहित दवाइयों की भी पर्याप्त मात्रा सुरक्षित कर ली है। वहीं हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को इसके लिए तैयार कर दिया गया है। विभाग किसी भी स्थिति से निपटने को पूरी तरह से तैयार है।
Comments
Post a Comment