प्राविधिक शिक्षा बनेगी प्रदेश के विकास में मील का पत्थर

प्राविधिक शिक्षा बनेगी प्रदेश के विकास में मील का पत्थर




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश सरकार में पंडित जितिन प्रसाद को शिक्षा विभाग के प्राविधिक शिक्षा का कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर जनपद में चेतना परिषद पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष पंडित राजीव अग्निहोत्री के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाइए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव अग्निहोत्री ने कहा कि पंडित जितिन प्रसाद जैसे अनुभवी राजनीतिज्ञ का चयन कैबिनेट मंत्री के रूप में करके बहुत ही अच्छा काम किया है जिसके लिए ब्राह्मण चेतना परिषद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को हृदय से आभार व्यक्त करती है। जितिन प्रसाद जी के मंत्री बनने से प्राविधिक शिक्षा विकास के मार्ग में मील का पत्थर साबित होगी प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित विकास के लक्ष्य संकल्प व प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा प्रणाली की क्षमता में और अधिक प्रसार तथा गुणवत्ता में उत्तरोत्तर विकास होगा। प्रदेश भर में इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इंजीनियरिंग क्षेत्र के विकास में और अधिक प्रगति आएगी जिससे समस्त केंद्रीय एवं राज्य स्तर की योजनाओं का क्रियान्वयन और भी गति से होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनीत तिवारी, हरिशंकर शुक्ला, पुरुषोत्तम तिवारी, राजकुमार अवस्थी, विपिन मिश्रा, धीरज शर्मा, दीपक शुक्ला, सत्यदेव पांडेय, लालता प्रसाद शर्मा, धनीराम शर्मा, बृजेश पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Comments