लखीमपुर हिंसा मामला- 24 घंटे की पूछताछ के बाद सुमित सहित गिरफ्तार चार आरोपी भेजे गए जेल

लखीमपुर हिंसा मामला- 24 घंटे की पूछताछ के बाद सुमित सहित गिरफ्तार चार आरोपी भेजे गए जेल




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। किसान आंदोलन हिंसा मामले में 24 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद सोमवार को गिरफ्तार सुमित जायसवाल सहित चार लोगों को मंगलवार शाम मेडिकल कराए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है। 


तिकुनिया में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा मैं अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है इस घटना के तमाम वीडियो वायरल हुए थे जिनमें एक वीडियो में भाजपा नेता सुमित जायसवाल मोदी भी थार गाड़ी से भागता हुआ दिखाई दिया था इस घटना में एसआईटी सुमित जयसवाल मोदी को भी आरोपी बना चुकी है घटना के बाद से सुमित जायसवाल फरार चल रहा था पुलिस तलाश कर रही थी सोमवार को पुलिस ने सुमित जायसवाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की वहीं इस दौरान तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं जिनमें शिशुपाल नंद सिंह बिष्ट और सत्य प्रकाश तिवारी के नाम शामिल है इन सभी से करीब 24 घंटे की पूछताछ की गई जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने इन चारों का मेडिकल कराकर शाम को जेल भेज दिया है

Comments