मृतक किसानों के परिजनों को दो करोड़ और दी जाए सरकारी नौकरी- अखिलेश

मृतक किसानों के परिजनों को दो करोड़ और दी जाए सरकारी नौकरी- अखिलेश




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। राहुल और प्रियंका सहित कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मृतक किसानों और पत्रकार के परिवार से मुलाकात कीए तो इसके बाद अखिलेश यादव को भी इनकी याद आ गयी और इनके पीछे वे भी मृतक किसानों के परिजनों से मिलने पहुंच गये। किसानों के परिजनों से मिलने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों के परिजनों को दो करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग कर दी। 

  अपने निधार्रित कायर्क्रम के अनुसारए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरूवार को लखीमपुर दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे। जिसके बाद उनका काफिला पलिया के लिये रवाना हो गया। जहां से वे मृतक किसान चैखड़ा फामर् निवासी लवप्रीत के परिजनों से मिलने पहुंच गये। उन्होंने परिवार के सदस्यों का हालचाल लिया और साथ ही समाजवादी पार्टी की ओर से हर संभव मदद दिये जाने की बात कही। इसके बाद उनका काफिला मृतक पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मिलने के लिये निघासन पहुंचाए जहां उन्होंने मृतक परिवार के परिजनों से बातचीत कर हालचाल जाना। इस दौरान परिजनों ने उनसे भी न्याय दिलाने की बात कही। इसके बाद वह धौरहरा के मृतक किसान नक्षत्र सिंह के परिवार से मिले। यहां उन्होंने पूणर् मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने सभी से पूणर् मदद की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि यह सरकार उनके आश्रितों को नौकरी देती है तो ठीक, अन्यथा हमारी सरकार आने पर हम नौकरी देंगे। इस दौरान उनके साथ सपा पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल, पूर्व विधायक आरए उस्मानी, पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा सहित सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



लौटते समय लखीमपुर में किये हनुमान जी के दशर्न


हनुमान मंदिर में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते अखिलेश यादव

लखीमपुर खीरी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर में अपने दौरे को पूरी तरह से सफल बनाना चाहते हैं। शायद यही कारण रहा कि मृतक सिक्ख किसानों के परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश ने मुस्लिम समथर्क होने की अपनी छवि को साफ करने की कोशिश की। यही कारण रहा कि धौरहरा के मृतक किसान के परिजनों से मिलने के बाद वे जब लखीमपुर के रास्ते लखनऊ जाने के लिये निकल रहे थे तो उनका काफिला लखीमपुर खीरी पीलीभीत बस्ती हाइवे पर राजापुर में बने प्रसिद्ध बालाजी मंदिर के सामने रूक गया। यहां उतर कर अखिलेश यादव ने हनुमान जी के दशर्न किये।  


लगाए भाजपा और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लखीमपुर आगमन पर सपाइयों का आक्रोष भी देखने को मिला। सपाइयों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले की गाड़ियों को रोके जाने पर भाजपा मुदार्बाद व पुलिस प्रशासन मुदार्बाद के नारे लगाये। सैकड़ों सपाई एलआरपी चौराहे पर खड़े होकर नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। हालांकि मुस्तैद पुलिस ने अखिलेश यादव के काफिले को पलिया की तरफ कूच करा दिया और मामले को नियंत्रण में ले लिया।

Comments