आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयकर विभाग द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयकर विभाग द्वारा निकाली गई साइकिल रैली




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयकर विभाग के द्वारा 14 दिसंबर को शहर के इमली चौराहे पर स्थित आयकर भवन से शहर के मुख्य मार्गों पर साइकिल रैली निकाली गई इस दौरान आयकर दाताओं को समय पर अपना आयकर जमा करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान लखीमपुर मॉर्निंग वाकर्स क्लब और लखीमपुर साइकिलिंग क्लब के सदसों ने बढ चढ़ कर हिसा लिया। इसके साथ साथ नीरज प्रजापति जिन्को लोग बाइसाइकिल मैंन ऑफ़ इंडिया के नाम से भी जानते हैं वो भी कार्यक्रम का हिसा बने, नीरज प्रजापति साइकिल चलाकर कई जिलो से होकर लखीमपुर पहुचे जहां आयकर विभाग और कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उनका स्वागत किया। 




आयकर विभाग की ओर से साइकिल यात्रा शहर के इमली चौराहे से निकलकर मिश्राना चौराहा, सदर चौराहा, हीरालाल धर्मशाला से होते हुए गुरु गोविंद सिंह चौक, राजापुर चौराहा से होते हुए रामापुर तक साइकिल यात्रा निकाली गई, जिसके बाद साइकिल यात्रा में शामिल लखीमपुर के लोग वापस हो गए और बाइसिकल मैन ऑफ इंडिया नीरज प्रजापति बहराइच के लिए साइकिल से रवाना हो गए। नीरज प्रजापति के साथ आयकर विभाग की एक टीम नीरज प्रजापति के साथ बहराइच के लिए रवाना हुई है।

Comments