डीएम ने किया सीएचसी फूलबेहड़ का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की स्थलीय पड़ताल
बेडशीट मिली गुणवत्ता विहीन डीएम ने जताई नाराजगी, सप्लाई एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी 05 जनवरी 2022 डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की।
इस दौरान उन्होंने कोविड हेल्प डेस्क, टेस्टिंग डेस्क, वैक्सीनेशन डेस्क, एक्स-रे कक्ष, औषधि वितरण काउंटर, पर्चा काउंटर, ओपीडी सहित विभिन्न कक्षों को देखा। प्रसव कक्ष एवं इमरजेंसी वार्ड में बेडशीट गुणवत्ता विहीन मिली जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई एवं संबंधित संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने एमओआईसी को निर्देश दिया कि पूरे सीएचसी परिसर में साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
डीएम ने एमओआईसी डॉ अमितेश दत्त द्विवेदी से वैक्सीनेशन की कार्ययोजना जानी। वही धीमी प्रगति पर रोष जताया। वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने जाने हेतु विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि आशा एएनएम सहित अन्य चिकित्सीय स्टाफ का वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता में उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सीएससी आने वाले प्रत्येक मरीज एवं उनके तीमारदार से वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ले, यदि वैक्सीन ना लगी हो तो उन्हें फैसिलिटेट करके अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराएं। डीएम के पूछने पर स्टाफ नर्स रुचिता ने बताया कि आज एक डिलीवरी हुई है। डीएम ने नव जन्मी कन्या को नगद धनराशि देकर अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कन्या को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिलाया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक्स-रे कक्ष देखा। मौके पर मौजूद एक्स रे टेक्नीशियन तरुण पांडेय ने बताया कि आज एक एक्स-रे हुआ है। वही एक्स रे मशीन ऑपरेशनल है। लैब टेक्नीशियन सुरेंद्र एवं बीएसडब्ल्यू प्रशांत कोविड टेस्टिंग करते मिले। उन्होंने बताया कि आज 63 व्यक्तियों की आरटी-पीसीआर सैंपल लिया। वही एंटीजन रिपोर्ट में कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला। ओपीडी में डॉ प्रकाशिनी व डॉ कश्वर जहां अपनी ड्यूटी पर तैनात मिली। डीएम ने ओपीडी में मौजूद चिकित्सकों को सतर्कता और सावधानी के साथ कोविड प्रोटोकॉल अनुपालन के साथ अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
डीएम ने किया ब्लाक फूलबेहड़ का निरीक्षण, दिए निर्देश
समूह की महिलाओं गांव-गांव बताएं वैक्सीनेशन के फायदे
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विकासखंड फूलबेहड़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि बीडीओ तहसील में प्रशिक्षण हेतु गई है।
इस दौरान ब्लॉक में मौजूद स्वयं सहायता समूह की काफी संख्या में महिलाएं मिली, जिनसे डीएम ने वैक्सीनेशन में अपना अपेक्षित सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने समूहों के जरिए ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। एडीओ आईएसबी वीरेंद्र कुमार भट्ट ने डीएम के पूछने पर बताया कि फूलबेहड़ ब्लाक में 729 स्वयं सहायता समूह गठित एवं क्रियाशील है। डीएम ने स्वयं सहायता समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में जाना।
डीएम ने ब्लॉक कार्यालय के पटल सहायकों से उनके कार्य दायित्व जाने, विकास कार्यों की प्रगति भी देखी। इस दौरान उन्होंने पूरे ब्लॉक में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की वस्तुस्थिति भी जानी।
Comments
Post a Comment