आज को मनाया जाएगा बिग डे 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के लिए बनाए गए विशेष कैंप

आज को मनाया जाएगा बिग डे 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के लिए बनाए गए विशेष कैंप




18 वर्ष से अधिक वर्ष के महिलाओं पुरुषों को दोनों ही वैक्सीनों की दोनों ही खुराक लगाई जाएंगी


देव श्रीवास्तव केडीएस न्य़ूज नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के चल रहे वैक्सीनेशन के साथ अब स्वास्थ्य विभाग ने 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को भी वैक्सीनेटेड करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए एक रूपरेखा बनाते हुए शहरी क्षेत्र के 24 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें नौ स्थानों पर किशोर किशोरियों को वैक्सीनेटेड किया जाएगा।


सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिलाओं और पुरुषों को कोरोना वैक्सीन की दोनों ही खुराक दी जा रही है। इसी के साथ अब तीसरी लहर से निपटने की तैयारी भी स्वास्थ विभाग ने कर ली है। जिसके क्रम में 15 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को भी को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा रही है। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में नौ केंद्र बनाए गए हैं। इनमें जिला महिला अस्पताल व जिला पुरुष अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोटैय्याबाग, निर्मलनगर नौरंगाबाद के साथ सीएमएस इंटर कॉलेज कपूरथला, गुरु नानक इंटर कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्री नगर, केंद्रीय विद्यालय एसएसबी कैम्पस गढ़ी रोड पर कैंप लगाकर 15 से अट्ठारह वर्ष के किशोर किशोरियों को वैक्सीनेटेड किया जाएगा।


इसके अतिरिक्त अट्ठारह वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिलाओं और पुरुषों को कोविडशील्ड व कोवैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के लिए जो केंद्र बनाए गए हैं उनमें

 जिनमें जिला महिला अस्पताल और जिला पुरुष अस्पताल सहित  पीएचसी गोट्टैयाबाग, निर्मलनगर, नौरंगाबाद सहित कामिनी एडब्ल्यूसी गोटैय्याबाग, रानी एडब्ल्यूसी महाराजनगर, विजय कुमारी एडब्ल्यूसी गंगोत्री नगर, रंजीताराज एडब्ल्यूसी कमलापुर, अनीता राजवंशी एडब्ल्यूसी हाथीपुर उत्तरी, शिखा एडब्ल्यूसी शमशेरनगर, गीता एडब्ल्यूसी द्वारिकापुरी भटनागर कॉलोनी, अफरोज जहान एडब्ल्यूसी प्यारेपुर, धर्मवती एडब्ल्यूसी भुइयपुरवानाथ पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं इन सभी केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी।




Comments